Fatehabad: पेयजल समस्या झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 60 फीट से भी ऊंची टंकी पर चढ़कर जताया रोष
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:56 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के बड़े गांवों में शुमार गांव भिरडाना में मंगलवार को पेयजल समस्या झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जल घर में जाकर कर्मचारियों व पब्लिक हेल्थ विभाग के खिलाफ गुस्साए लोगों ने जलघर की 60 फीट से भी ऊंची टंकी पर चढ़कर रोष जताया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कभी तीन दिन तो कभी चार दिन बाद पेयजल सप्लाई दी जा रही है। जलघर का टैंक भरा हुआ है। फिर भी ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी झेलनी पड़ रही है। किसी को टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जल घर में तैनात कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारी जो आदेश देते हैं, उसी के अनुसार वह सप्लाई करते हैं। इसके बाद ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)