अवैध खनन कर रही मशीनों को ग्रामीणों ने लिया कब्जे में, नहीं कर रहा कोई विभाग कार्यवाही

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 01:59 PM (IST)

सोहना(सतीश): सोहना खंड के गांव खुटपुरी में ग्राम पंचायत की जमीन से रात के समय जेसीबी व पोपलैंड मशीन से मिट्टी खोदकर डंपरों में भरकर निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई हाइवे पर डालने का मामला उस समय उजागर हुआ जिस समय ग्रामीणों ने मौके पर पहुँच कर जेसीबी व पोपलैंड को बंद करा है उनकी चाबियों को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया लेकिन पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से अपना पल्ला झाड़ते हुए यह कह दिया कि उक्त मामले में कार्यवाही माइनिंग विभाग करेगा।जिसके बाद ग्रामीण खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पंचायती भूमि से मिट्टी चोरी करने की शिकायत करने पहुचे लेकिन उक्त अधिकारी भी अपने कार्यालय से नदारद मिले जिसके बाद ग्रामीणों ने सदर पुलिस थाना पहुँच कर मिट्टी चोरी करने वाले सचिन भाटी नामक ठेकेदार की शिकायत दी है।
 
ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले भी ग्राम पंचायत की जमीन से अवैध रूप से माइनिंग करने व मिट्टी चोरी करने की शिकायत पंचायत अधिकारी,पुलिस व माइनिंग विभाग के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में दी गई थी लेकिन मिट्टी चोरी करने वाले ठेकेदार ने यह कह दिया था कि मेरी जेसीबी व पोपलैंड नही थी जिसके बाद किसी भी विभाग द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही मिट्टी चोरी कर दिल्ली,मुम्बई हाइवे पर डालने वाले ठेकेदार के खिलाफ अमल में नही लाई गई।जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने उक्त मशीनों को रात समय ही मौका पर जाकर पकड़ लिया व पुलिस को मामले की सूचना देते हुए जेसीबी व पोपलैंड की चाबियों को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि अवैध रूप से सरकारी जमीन से अवैध रूप से माइनिंग कर मिट्टी चोरी करने वालो के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाती है,या फिर प्रसाशनिक रशुक के चलते ये अवैध माइनिंग कर मिट्टी चोरी करने का खेल लगातार जारी रहता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static