विश्व हिन्दू परिषद का बिट्टू बजरंगी को लेकर बड़ा खुलासा, ट्वीट कर बताया सच
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 01:59 PM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा के नूंह में हुए हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बिट्टू बजरंगी को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताए जाने की खबरों को खारिज करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने ट्वीट कर बताया कि बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो को भी विश्व हिंदू परिषद उचित नहीं मानती है।
राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) August 16, 2023
वहीं बिट्टू बजरंगी को कल फरीदाबाद में उसके घर से नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे सुरक्षा की दृष्टि से सेफ जगह पर रखा गया है। कुछ समय बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बिट्टू ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर डाले
बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। बिट्टू गौरक्षा बजरंग फोर्स नाम के संगठन का अध्यक्ष भी है। इसी संगठन ने ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए 31 जुलाई को पोस्टर बांटे थे। इसके साथ ही नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। इस मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था।
क्या कहा बिट्टू ने वीडियो में
31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्टू ने कहा, ''उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना'। वीडियो के दौरान बिट्टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाता है। बिट्टू बजरंगी कहता है कि वह इस वक्त फरीदाबाद के पाली में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह का है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)