पंचायत चुनाव: 5 साल पहले मर चुके मतदाता आज भी वोटर लिस्ट में हैं जिंदा

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 02:52 PM (IST)

जींद: हरियाणा में सितंबर में होने वाले पंचायती राज चुनाव से पहले जो फाइनल लिस्ट जारी की गई है, वह अब सवालों के घेरें में आ गई है। कहने को तो मतदाता सूची को अपडेट किया गया है, लेकिन असल में वोटर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 5 से 7 साल पहले मर चुके लोग वोटर लिस्ट में अभी भी जिंदा  है। इसी के साथ कोरोनाकाल व किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों का नाम आज भी वोटर लिस्ट में दर्ज है।

 

कई लोगों के नाम से बनी हुई है डबल वोट

30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के लिए पंचायत विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है। इसी बीच मतदाता सूची में कई खामियां सामने आई हैं। एक ही नाम वाले कई-कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है। हर ब्लॉक में 50 से ज्यादा युवाओं के वोट दो दो बार बने हुए हैं, जो अभी तक काटे नहीं जा सके हैं। लोगों का आरोप है कि वोटर लिस्ट को कई बार अपडेट तो कर दी जाती है, लेकिन पुरानी खामियां ऐसे ही छोड़ दी जाती है। इसके चलते फर्जी मतदान की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha

Related News

जींद: 10 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे 5 विधायक, मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए 1036 पोलिंग बूथ

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर वायरल हुई कांग्रेस के उम्मीदवारों की फर्जी सूची, पहले 32 की आ चुकी है लिस्ट

आने वाले 5 साल वह बतौर सीएम प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे:प्रवीन अत्रे

आप ने जारी की उम्मदीवारों की तीसरी लिस्ट, अब तक 40 सीटों पर घोषित कर चुकी प्रत्याशी

हर चुनाव में बदल जाती है नायब सैनी की सीट, जानिए 15 साल में 5 चुनाव और 4 सीटों का हाल

भाजपा और कांग्रेस ने 5 रुठों को मनाया, अब भी 65 बागी चुनावी मैदान में...दीपेंद्र को 12 नाम वापसी की उम्मीद

"मैं अंबाला छावनी से 6 चुनाव जीत चुका हूं और सातवां चुनाव लड़ने जा रहा हूं": अनिल विज

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, नामांकन भरने का कल आखिरी दिन

Haryana Election: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अब तक 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, भूपेंद्र हुड्डा, उदयभान व शैलजा सहित ये नाम शामिल