वेंकैया के समर्थन में करेंगे मतदान: अभय

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 08:37 AM (IST)

पिपली (सुकरम):नेता प्रतिपक्ष, इनैलो के वरिष्ठ नेता व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने वेंकैया नायडू का समर्थन देने का निर्णय लिया है क्योंकि जब नायडू भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तो इनैलो और भाजपा ने देश-प्रदेश में मिलकर लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ा था। उसके बाद बेशक इनैलो और भाजपा के राजनीतिक रिश्ते समाप्त हो गए लेकिन नायडू ने चौटाला परिवार के साथ हमेशा पारिवारिक रिश्ते कायम रखे। विधायक अभय चौटाला ने मंगलवार को पिपली विश्रामगृह में पत्रकारों से कहा कि यू.पी.ए. के उम्मीदवार गोपाल गांधी बेशक गांधी परिवार से हैं लेकिन उनका कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है। 

अभय ने भाजपा सांसद राजकुमार सैनी द्वारा दीनबंधु सर छोटूराम पर की टिप्पणी को ओछी व घटिया हरकत बताया। उन्होंने बताया कि इनैलो सैनी समाज के प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और सभी किसान संगठनों को पत्र लिखकर मांग कर रही है कि सैनी का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। राजकुमार सैनी पर मुकद्दमा दर्ज किया जाए। अभय ने कहा कि चुनाव आयोग यदि ई.वी.एम. की विश्वसनीयता को मानता है तो राज्यसभा, राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति का चुनाव भी ई.वी.एम. से करवाया जाना चाहिए। इनैलो चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग करेगी कि राज्यसभा का चुनाव ई.वी.एम. से करवाया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static