वेटर का काम करने की आड़ में दिल्ली के होटलों में सप्लाई करता था नशा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 12:36 PM (IST)

अंबाला( अमन):  अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सीआईए की टीम ने हिमाचल मनाली से दिल्ली नशा सप्लाई करने वाले वेटर मोहित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वो वेटर का काम करता है और होटलों में नशा सप्लाई करता है। रेलवे सीआईए ने तस्कर से करीब 2 किलो चरस की खेप बरामद की है।

 अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सीआईए की टीम ने चेकिंग के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो वेटर का काम करने की आड़ में दिल्ली के होटलों में नशा तस्करी का काम करता था। बताया जा रहा है तस्कर मोहित यूपी उन्नाव का रहने वाला है और हिमाचल मनाली से दिल्ली में नशा सप्लाई करने जा रहा था।

 पकड़े गए तस्कर मोहित से सीआईए ने करीब 2 किलो चरस की खेप बरामद की है। सीआईए इंस्पेक्टर ने बताया मोहित वेटर का काम करता है और दिल्ली के होटलों में नशा सप्लाई करता है। ये चरस की खेप हिमाचल मनाली से लाया था और दिल्ली ले जा रहा था यहां स्टेशन पर चेकिंग के दौरान इससे खेप बरामद हुई है। इससे आगे की पूछताछ जारी है और जानकारी जुटाई जा रही है कि कौन कौन इस खेल में शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static