जलभराव से गिरी मंदिर की दीवार, ग्रामीणों ने प्रसाशन से की फ़रियाद

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 04:51 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र): मॉनसून की बरसात में जिला के कई गांवों में जलाभाव के चलते गांव राजपुरा के कई मकानों में दरार आ गई तो गांव जोनावास के जोहड़ समीप बने मंदिर की दीवार गिर गई तथा मंदिर की दीवार के साथ लगा पेड़ भी जड़ से उखड़ गया। जलभराव से नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचे रेवाड़ी के कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने कहा की प्रसाशन समय रहते उचित व्यवस्था करता तो लोगों जलभराव जैसी समस्याओं से लोगों को नुकसान उठाना नही पड़ता। 

ग्रामीणों ने मंदिर को बचाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है कि जोहड़ में भरे बरसाती पानी को समय रहते हम लगाकर बाहर निकाला जाए ताकि हिंदुओं की आस्था का पति मंदिर को बचाया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में अन्य कई जगह भी मकानों में दरारें आई हैं जिसका सरकार मुनादी कराकर आर्थिक सहायता दी जाए। विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी पुलिस लाइन समीप फ्लाईओवर के नीचे जलभराव का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दो विभागों के बीच में अटका यह 100 मीटर का टुकड़ा आज पिछले 4 सालों से टूटा पड़ा है। जिसकी वजह से आए हैं लोग हाथों का शिकार हो रहे हैं और प्रशासन आंखें बंद किए बैठा हुआ है। प्रशासन इस मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए जल्द संज्ञान ले वरना मुझे यहां बैठ कर धरना देने पर विवश होना पड़ेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static