ऑर्चिड बिल्डर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने की महापंचायत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 08:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव तिघरा में आज ग्रामीणों ने ऑर्चिड बिल्डर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ महापंचायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि बिल्डर ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलीभगत कर लोगों की निजी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है। यही कारण है कि पिछले महीने बिल्डर ने डीटीपी और पुलिस के साथ मिलकर यहां निजी जमीन पर बने मकानों को ध्वस्त कर दिया और यहां जबरन कब्जा करने का प्रयास किया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

महापंचायत के बाद ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय का रुख कर लिया और बिल्डर और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, डीसी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच एसडीएम बादशाहपुर को सौंप दी है। डीसी का कहना है कि मामले की जांच रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि ऑर्चिड बिल्डर ने यहां गलत तरीके से कोर्ट से जमीन की डिक्री करा ली है। जिस जमीन की डिक्री हुई है वह जमीन कोर्ट में खाली बताई गई है जबकि यहां ग्रामीण दशकों से अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं। बिल्डर ने यह जमीन खरीदना बताया है और उसने दो भाइयों से जमीन खरीदी है जबकि जिस जमीन पर कब्जा बिल्डर करना चाहता है वह जमीन उनके तीसरे भाई ने कभी बेची ही नहीं। इस जमीन को जबरन हथियाने का बिल्डर द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बिल्डर का साथ दे रहे हैं।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि वह कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। कोर्ट और अधिकारियों को गुमराह कर बिल्डर केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहता है। ऐसे में उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन की राह अपनानी पड़ी है। आज हुई महापंचायत के बाद उन्होंने डीसी से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static