इंसानों के साथ-साथ दुधारू पशुओं पर भी कहर ढहा रही गर्मी

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 03:32 PM (IST)

करनाल(विकास मेहला):  पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी से जहा लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। वहीं, काम-काज पर जाने वाले और स्कूली बच्चों पर इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही गर्मी में सबसे बड़ी समस्या दुधारू पशुओ पर आई है, राष्टीय डेरी अनुसंधान के वैज्ञानिक ने माना कि गर्मी में अक्सर दुधारू पशुओ की दूध देने की क्षमता कम हो जाती है।
PunjabKesari
मई माह की बात करे तो जैसी गर्मी आज कल पड़ रही है उस गर्मी में 20 से 30 प्रतिशत दूध तक की कमी आई है। ऐसा नही है कि इन दिनों गर्मी से सिर्फ पशु पालक ही इस समस्या से जूझ रहे है। गर्मी के बढ़ते प्रकोप से करनाल में स्थित राष्टीय डेरी अनुसंधान के मिल्क फार्म पर भी दो दिन में 200 लीटर दूध की कमी आई है।
PunjabKesari
इस समस्या से बचने के लिए राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने किसानों से कहा है कि भीषण गर्मी में किसान अपने पशुओं को दिन में दो बार नहलाये और उन्हें ठंडी जगह पर रखे। उनके आसपास पंखे लगवाए जिससे पशुओं को काफी लाभ होगा और किसानों को भी राहत मिलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static