हरियाणा में बस ड्राइवर को रील्स देखना पड़ा भारी, खतरे में डाली 60 सवारियों की जान

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:53 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में बस ड्राइवर को रील्स देखना भारी पड़ गया। बस चलाते समय चालक रील्स देख रहा था। बस चलाते समय चालक ने कान में ईयरबड्स भी लगाए हुए थे। 

खतरे में डाली 60 सवारियों की जान

जानकारी के मुताबिक बीते दिन रविवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास देहरादून से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। रास्ते में बस चालक ने करीब 20 किलोमीटर के बाद ड्राइवर ने अपने कान में ईयरबड्स लगा लिए और अपने मोबाइल मे कुछ देखने लगा। 

यात्री का कहना है कि सभी सवारियों को लगा कि चालक फोन में कुछ जरूरी काम कर रहा है। लेकिन उसकी ये हरकत काफी समय तक जारी रही। जिसके बाद यात्री चालक की लापरवाही से डरने लगे। यात्रियों ने इसकी शिकायत कंडक्टर से भी की। लेकिन कंडक्टर ने यह कहकर टाल दिया कि चालक जरूरी बात कर रहा है,अभी फोन रख देगा। वहीं इस मामले को लेकर अनिल विज का कहना है कि वह इस मामले के बारे में पता कर रहे हैं। ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static