जल विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर विवाद अदालत तक पहुंच गया था। इसी संबंध में दिल्ली सरकार ने हरियाणा पर पानी रोकने का आरोप लगाते याचिका दायर की थी, जिसे आज कोर्ट ने रद्द कर दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी याचिका कोर्ट मेें डालना बंद करें। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार पर अर्जी लगाना बंद करें वरना हम अर्जी दाखिल करने पर रोक लगा देंगे।
याचिका में हरियाणा के अधिकारियों पर अवमानना का मुकदमा चलाने की मांग की गई थी। दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार पानी के उसके सही हिस्से को रोक रही है. इसलिए, वो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)