रोहतक में जलभराव की समस्या बनी राजनीतिक अखाड़ा, हुड्डा के बाद ग्रोवर ने जाना लोगों का हाल
punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 09:24 PM (IST)

पूर्व मंत्री ने कहा कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल का नतीजा है रोहतक में जलभराव
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था, जिसमें प्रॉपर्टी डीलरों ने तालाब पर कब्जा कर लिया। उसी की वजह से इन कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी है। उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर साल नदी नाले व सीवर को साफ करने के लिए बजट लाती है, लेकिन कुछ कर्मचारियों की वजह से इस तरह की समस्याएं बनती हैं। वे इन कर्मचारियों की शिकायत करेंगे और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी करेंगे।
गौरतलब है कि एक दिन की बारिश के कारण शहर की गीता कॉलोनी, महावीर कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में पानी भर गया था, जिसको लेकर बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों के पास पहुंचे और सरकार पर जमकर बरसे थे। यहां तक की भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)