प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ नहीं उनकी मनमानी के खिलाफ हैं: केजरीवाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 08:48 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हिसार के खरड अलीगांव में स्वामी हरिहरानंद अवधूत महाराज की चतुर्थ बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली के मुख्य मंत्री केजरीवाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग धर्म, जात-पात की राजनीति नहीं करते यह तो राजनीति में सेवा करने के लिए है और राजनीति को साफ करने के लिए आए हैं। हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता के लिए नहीं आए हैं।

उन्होंने कहा दिल्ली में हम धर्म के आधार पर सरकार चला नहीं रहे है दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया है। सरकार अस्पताल में सबका ईलाज मुक्त कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि टैक्स के पैसे लोगों के पैसे ही सुधार कर रहे है। जिसके कारण ही दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति हो रही है। सरकारी स्कूल शानदार हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static