अंकुश कमालपुर गैंग के साथी को STF ने दबोचा, गैंगस्टर नीरज पुनिया के भाई की हत्या की थी योजना
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 09:46 PM (IST)

करनाल: गैंगस्टर अंकुश कमालपुर को हथियारों की सप्लाई करने वाले आरोपी राहुल को अंबाला एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी करनाल से हुई है। उसके कब्जे से एसटीएफ ने 3 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी राहुल से बरामद की गई पिस्तौल पर अंकित भादू लिखा हुआ है। अंकित भादू लॉरेंस गैंग का गुर्गा है। बताया जा रहा है कि इस पिस्तौल के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर नीरज पुनिया के भाई को निशाना बनाने की योजना थी। एसटीएफ द्वारा राहुल को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका गैंग का एक सदस्य
बता दें कि कुख्यात अपराधी मुकेश जांबा की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्य विपक्षी नीरज पूनिया गैंग के पीछे पड़े हुए है। एसटीएफ द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए मुकेश को भी नीरज पूनिया गैंग के खात्मे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसटीएफ के मुताबिक पुलिस को राहुल के करनाल के चिढाव मोड़ पर मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ की टीम अलर्ट मोड पर आ गई और मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर राहुल ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से तीन देसी पिस्तौल बरामद हुई हैं।
आरोपी दो मामलों में था फरार, पुलिस ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
एसटीएफ अंबाला के इंस्पेक्टर दीपेंद्र ने बताया कि पिछले दिनों मेरठ रोड से गैंगस्टर मुकेश जांबा को गिरफ्तार किया था। मुकेश ने पूछताछ में बताया था कि उसने प्यौंत गांव के राहुल को तीन पिस्टल सप्लाई की हुई है। राहुल करनाल के किसी मुकदमे में फरार भी चल रहा था। उसके खिलाफ लुक आउट सरकुलर भी जारी किया गया था। राहुल प्यौंत गांव का रहने वाला है। आरोपी को चिढाव मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। पहले राहुल पर दो लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज है और अब यह स्नेचिंग और झगड़े के मामले में फरार चल रहा था। यह अंकुश कमालपुर गैंग का सदस्य है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में मुकेश ने भी यह भी बताया था कि नीरज पूनिया के भाई पर अटैक करने के लिए उन्होंने राहुल के जरिए ही हथियार मंगवाए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)