शहर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने कराया ठंडक का अहसास

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 01:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कई दिनों से शहर में पड़ रही उमस भरी गर्मी से आज दुर्गा अष्टमी के दिन लोगों को राहत मिल गई। दोपहर को मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने लगी। इस बदले मौसम के मिजाज ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत प्रदान की। वहीं, मौसम में ठंडक भी ला दी जिससे लोगों ने राहत महसूस की। इस बारिश का लोगों ने भी लुत्फ उठाया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

मंगलवार सुबह सामान्य दिनों की तरह धूप निकली थी, लेकिन सुबह से ही धूप छांव का खेल चल रहा था। सुबह करीब 11 बजे के बाद से मौसम बदलने लगा और आसमान में काली घटा छाने लगी। दोपहर 12 बजे तक आसमान में पूरी तरह से काली घटा छा गई और दिन में ही अंधेरा सा छा गया। इसके साथ ही बारिश शुरू हो गई। शहरी क्षेत्र में बारिश ज्यादा जोरदार तो नहीं हुई, लेकिन इस बारिश ने ही लोगों को ठंडक का अहसास जरूर करा दिया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिल गई। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की मानें तो दोपहर को जोरदार बारिश हुई है जिससे काफी राहत मिली है। 

 

मौसम विभाग की मानें तो जाते हुए मानसून ने बारिश कर लोगों को राहत प्रदान की है। अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है जिससे लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो सुबह के वक्त गुड़गांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था जोकि दोपहर को बारिश होने के बाद घटकर 29 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक इसी तरह से मौसम खुशनुमा बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static