नौकरानी साथियों संग लोगों को बंधक बनाकर करती थी लूट, साथियाें संग ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 01:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी अपने घर पर नौकरानी को काम पर रखते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह नौकरानी किसी आपराधिक गैंग की सदस्य हो और आपको बेहोश करके अथवा परिवार वालों को बंधक बनाकर साथियों संग घर में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाए। ऐसे ही तीन शातिर अपराधियों को अपराध शाखा सेक्टर-43 ने काबू कर लिया है। इन आरोपियों ने हाल ही में गुड़गांव के सिविल लाइन के एक घर में तथा सिरसा में एक परिवार को बंधक बनाकर बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने सूचना के आधार पर इन आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इन आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अपराध शाखा सेक्टर-43 प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र व उनकी टीम को सूचना मिली थी कि फर्जी आईडी बनाकर कुछ नेपाल के रहने वाले लोग गुड़गांव के ब्रिस्टल चौक के पास मौजूद हैं। यह लोग घरों में काम ढूंढ रहे हैं जो मौका पाकर घरवालों को नशे की गोलियां देकर बेहोश कर देते हैं अथवा उन्हें बंधक बनाकर घर में रखे कीमती सामान व नकदी को चोरी कर फरार हो जाते हैं। इस पर पीएसआई विक्की, सिपाही अजीत सिंह, प्रियांक, रोहित की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन लोगों को काबू किया। इनकी पहचान नेपाल के रहने वाले हेमंत सिंह, युवराज भंडारी और सुष्मिता के रूप में हुई। जांच के दौरान इनके पास फर्जी तरीके से बनाई गई आईडी भी टीम ने बरामद की है। इस पर इनके खिलाफ डीएलएफ फेज-2 थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(2), 318 (2) के तहत केस दर्ज कराया गया।
प्रारंभिक तौर पर जब आरोपियों को काबू कर पूछताछ की गई तो महिला ने अपनी पहचान दिल्ली अशोक नगर शाहदरा की रहने वाली अंजलि बताया। महिला के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो बैग से दर्शन कुमार साही पुत्री पृथ्वी बहादुर साही निवासी गाँव पिप्ले जिला गयागदी नेपाल का एक नेपाल सरकार गृह मंत्रालय जिला प्रसाशन कार्यालय म्यागदी नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र सहित सुष्मिता सिंह पुत्री एल बहादुर सिंह निवासी वलिया वार्ड न 8 केलाली नेपाल नाम का नेपाल सरकार गृह मंत्रालय जिला प्रसाशन कार्यालय वैशाली नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र मिला। इन दोनों ही प्रमाण पत्र पर उपरोक्त महिला की ही फोटो लगी हुई थी। बैग से महिला के कपड़े भी बरामद हुए।
वहीं काबू किए गए युवक ने अपना नाम चन्दन दुबे पुत्र भ्रमदेव दुबे निवासी मकान न 109 गली न 14 नियर हनुमान मंदिर पार्क हॉस्पिटल विजन स्कूल डूंडाहेड़ा गुरुग्राम बताया। युवक ने अपना आधार कार्ड पेश किया। युवक के बैग की तलाशी लेने पर युवराज भंडारी पुत्र धर्मराज भंडारी निवासी 7-A/140 नियर हंस हॉस्टल कटवारिया सराई हौज़ खास दिल्ली काआधार कार्ड मिला। इसके अलावा एक एक अन्य आधार कार्ड युवराज भंडारी पुत्र सोरव कुमार निवासी मकान नम्बर 6754 सैक्टर-82 सुशांतलोक गुरुग्राम मिला। युवक के बैग से एक मोबाइल भी बरामद किया गया।
उधर, काबू किए गए दूसरे युवक ने अपना नाम हेमंत सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासी मकान नम्बर 472 गुरु रविदास मार्ग ब्लाक-B कालकाजी दिल्ली बताया व अपना आधार कार्ड पेश किया। बैग की तलाशी ली तो बैग मे से एक हेमंत सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी मकान नम्बर 784/1 नियर हुडा सिटी सेंटर सैक्टर-86 गुरुग्राम की पहचान का आधार कार्ड मिला। जांच के दौरान एक अन्य आधार कार्ड हेमन्त सिंह पुत्र मीना सिंह निवासी मकान न 731 सैक्टर 10ए नियर डीएवी पब्लिक स्कूल बरामद हुआ। जांच के दौरान बैग से एक मोबाइल भी बरामद किया गया।
तीनों को काबू कर जब पूछताछ की गई तो नेपाली महिला ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है व उसकी आईडी फर्जी हैं जो इन फर्जी पहचान पत्र से किसी के मकान मे नौकरानी का काम लेकर मकान में चोरी करने की फिराक मे आये थे। महिला ने अपना असली नाम सुष्मिता पत्नी दिलीप निवासी लमकी कलयाली नगरपालिका छुआ वार्ड न 8 थाना मोतीपुर जिला अहलाई नेपाल बताया। वहीं पकडे गए युवकों ने अपनी पहचान नेपाल के रहने वाले युवराज भंडारी पुत्र धौले भण्डारी तथा हेमन्त सिंह पुत्र मीन सिंह बताया। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की।
प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हेमंत ने करीब दो महीने पहले सिविल लाइन्स थाना एरिया में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोबारा चोरी की नीयत से गुड़गांव आया था। वहीं, पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता लगा कि इन तीनों ने सिरसा में भी एक घर में पहले नौकरानी का काम करना शुरू किया और बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर घरवालों को बंधक बना लिया। घर से सोना चांदी, सहित कैश चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।