10 प्रतिशत कमीशन के लिए चाइनीज ठगों को उपलब्ध कराए बैंक खाते, कॉल सेंटर में ली ट्रेनिंग
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम ईस्ट थाना पुलिस ने चीन मूल के साइबर ठगों द्वारा दुबई में संचालित कॉल सेंटर में नौकरी करने और बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला आरोपी बृहस्पतिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को सात दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, 27 सितंबर 2024 को एक महिला ने साइबर क्राइम ईस्ट थाना में दी शिकायत में बताया कि उसके साथ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा करने का लालच देकर साइबर ठगी हुई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरत (गुजरात) के गैलक्सी अपार्टमेंट निवासी अलीश निजामुद्दीन (22 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि में से 14.52 लाख रुपये आरोपी जीतू के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी जीतू ने अपना बैंक खाता आरोपी अलीश निजामुद्दीन को बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के दो फीसदी कमीशन पर बेचा था। आरोपी अलीश निजामुद्दीन ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को बैंक खाते में ट्रांसफार होने वाली राशि के 10 फीसदी कमीशन पर बेचा था। आरोपी ने बताया कि उसने लगभग 30 बैंक खाते दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति को बैंक खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10 फीसदी कमीशन पर बेचे थे।
आरोपी अलीश निजामुद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2024 में दुबई गया था और वहां पर चीन मूल के लोगों व साइबर ठगों द्वारा ग्राण्ड मॉल में संचालित कॉल सेंटर में नौकरी करने लगा था। चीन के साइबर ठगों को खाते में आने वाली राशि में से 10 फीसदी कमीशन पर बैंक खाते भी उपलब्ध कराता था। अलीश निजामुद्दीन ने बताया कि उसके साथी साइबर ठग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से व फर्जी एप पर स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे। उसने साइबर ठगों को लगभग 30 बैंक खाते उपलब्ध कराए हैं। आरोपी अलीश निजामुद्दीन 15 सितंबर को भारत आया था। गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीम ने तकनीकी और अपने सूत्रों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी अलीश निजामुद्दीन से साइबर ठगी करने के लिए दुबई में संचालित कॉल सेंटर और इन कॉल सेंटरों में काम करने वाले भारतीय मूल सहित अन्य देशों के साइबर ठगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।