कैथल: चार दिन मौसम रहेगा कूल, गर्मी नहीं करेगी परेशान

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 02:24 PM (IST)

कैथल: भले ही 26 मई से नौ तपा की शुरुआत हो चुकी हो, लेकिन अभी 4 दिनों तक मौसम कूल कूल रहेगा और गर्मी परेशान नहीं करेगी. 23 मई की रात से मौसम लगातार परिवर्तनशील रहा है और 24 मई से 27 मई के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बरसात और बूंदाबांदी दर्ज की गई।  तेज हवाएं और अंधड़ भी चलते रहे। इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट रही।

 चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में एक जून तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। इस दौरान 28 व 29 मई को भी बीच-बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई, गरज चमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static