राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को अमेजन प्राइम वीडियो से हटाया जाए : अनिल विज

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है और अब इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री ने अनिल विज ने भी इस अमेजन प्राइम वीडियो की तांडव सीरीज के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। अनिल विज ने तांडव सिरिज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को अमेजन प्राइम वीडियो से हटाया जाए। विज ने कहा कि इससे हिन्दू समुदाय की भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंची है। एक ओर जहां ‘तांडव के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं ने इसको लेकर माफी मांगी है तो वहीं अभी तक लोगों में नाराजगी कायम है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार को एक ऐसा कानून बनाना चाहिए कि कोई भी वेब सीरीज सेंसर बोर्ड की अनुमित के बिना स्ट्रीम ना हो। अनिल विज ने इस मामले में ट्वीट भी किया है।

विज ने कहा कि इस सीरीज से हमारे तंत्र, राजनीति, सामाजिक ताने-बाने, युवा पीढ़ी और प्रधानमंत्री कार्यालय सभी पर हमला हुआ है। राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है औऱ लोग सड़कों पर उतर कर इस सीरीज का विरोध भी कर रहे हैं। हरियाणा में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करते दिखे और उन्होंने सीरीज के निर्माताओं और अभिनेताओं के पुतले फूंककर अपना रोष प्रकट किया। वहीं बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी इसको लेकर प्रकाश जावेड़कर को पत्र सौंपा है। साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है |


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static