स्वच्छता सर्वेक्षण क्या खत्म हुआ, नगर निगम का सफाई ड्रामा भी हो गया समाप्त

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 12:13 PM (IST)

हिसार (संदीप) : स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर नगर निगम शहर में ढिंढोरा पीट रहा है। शहर में दर्जनभर कालोनियां ऐसी हैं जिनमें गलियां तक पक्की नहीं हैं। इंडस्ट्री एरिया में सड़कों का बुरा हाल है। यहां थोड़ी सी बारिश के बाद जलभराव हो जाता है। शहर के निचले क्षेत्रों में सीवरेज ओवरफ्लो होता है।

शहर में सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, राजगुरु मार्कीट के एरिया में थोड़ी सी बारिश होते ही कीचड़ पैदा हो जाती है। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन आवेदनों को मकान तोडऩे के बावजूद पूरी किस्त नहीं मिली, वो घरों में शौचालय कैसे बना सकते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में टॉप रैंक प्राप्त करने के लिए निगम सिटीजन फीडबैक के लिए लोगों से अपील कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static