पाकिस्तान में जो कुछ हुआ वह शत्रुघ्न ने नहीं, बल्कि कांग्रेस ने किया : विज
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़ : पाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात और उसके बाद पी.पी.ओ. के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान में जो कुछ हुआ वो शत्रुघ्न ने नहीं, बल्कि कांग्रेस ने किया है। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान की भाषा में सुर मिलाती है।
शनिवार को पाक राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा की पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की फोटो ट्वीट की गई थी और लिखा गया था कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन करता है। विज ने अपने बयान के माध्यम से कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पर भी निशाना साधा और कहा कि जब तक सिद्धू भाजपा में थे तब तक ठीक थे, कांग्रेस में जाते ही उनका भी पाक प्रेम जाग गया था।
कांग्रेस-नेहरू परिवार हमारी परंपराओं को नहीं जानता
अनिल विज ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को ट्रंप के भारत दौरे पर हो रहे खर्च को लेकर उठाए गए सवाल पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस अतिथि देवो भव का महत्व नहीं जानती, जो कि हमारी पुरानी परंपरा है। विज ने कहा कि कांग्रेस-नेहरू परिवार हमारी परंपराओं को नहीं जानते, इसलिए वह इस तरह की बात कर रहे हैं।
वारिस पठान के बयान के पीछे कांग्रेस का हिडन एजैंडा
वारिस पठान के 15 करोड़ से सौ करोड़ वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि माफी काफी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वारिस पठान इस तरह के बयान देकर कौमों को आमने-सामने करना चाहता है और हो सकता है कि यह कांग्रेस का भी हिडन एजैंडा हो, जिस पर यह सभी नेता मिलकर काम कर रहे हैं।