धीमी उठान के चलते पिपली अनाज मंडी में चारों तरफ लगे गेहूं के कट्टे बने परेशानी का सबब

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 03:56 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : जिले की पिपली अनाज मंडी में गेहूं का उठान धीमा होने से चारों तरफ लगे गेहूं के कट्टे बने परेशानी का सबब बन गए हैं। मंडी में एक लाख तीस हजार क्विंटल गेंहू की आवक हो चुकी है, जोकि आने वाले दिनों में और ऊपर जाएगी। वहीं मंडी सचिव ने बताया कि पहले काफी ज्यादा दिक्कत थी लेकिन अब नही रहेगी।

आढ़ती धर्मपाल बताया कि किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रति एकड़ 25 की जगह 17 क्विंटल गेहूं का उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि लस्टर लॉस को सरकार ने समाप्त कर दिया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हैफेड व डीएफएससी दो एजेंसियां पिपली मंडी में खरीद कर रही हैं।

मंडी सचिव जसबीर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब तक 130000 क्विंटल गेहूं की परचेज हो गई है। उठान में कुछ दिक्कत थी, अब 20/25 ट्रक  मूवमेंट में है। यानि उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया, लेकिन आने वाले दिनों में जब आवक और बढ़ेगी ऐसे में 20/25 ट्रक नाकाफी  नही रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static