टिकट कटी तो भाजपा छोड़ी, कहा- बबीता को टिकट देकर पार्टी ने लिया गलत फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 06:46 PM (IST)

चरखी दादरी (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी ने जब से 78 उम्मीदवारों की घोषणा की है, तब से पार्टी में जिन नेताओं की टिकट कटी है, उनमें खलबली मच गई है। टिकट कटने वालों की लिस्ट में शामिल सोमवीर सांगवान ने बुधवार को पार्टी को अलविदा कह दिया है। सोमवीर चरखी दादरी सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे। पार्टी छोडऩे के बाद उन्होंने ऐलान कि वे अन्य दल की टिकट पर या आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

सोमवीर सांगवान ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, जिसमें उनकी राय पूछी। बैठक के बाद सोमवीर ने कहा कि हमारी बेटी बबीता फौगाट को जो जो टिकट दी है ये गलत है, क्योंकि इसको पार्टी में काम करने का अनुभव होना चाहिए था फिर उसको टिकट देते तो अच्छा होता।

उन्होंने कहा कि हमने भी बबिता को मेडल जीतने पर समानित किया था, अभी खेलों में ओर मेडल लाती राजनीति कभी भी कर लेती तो अच्छा था। सांगवान ने कहा कि भाजपा ने बबीता टिकट दे कर ये गलत फैसला किया है, इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static