दिल्ली जाते समय अचानक गोहान पहुंचे मुख्यमंत्री, ग्रामीणों के अनुरोध पर रजकीय स्कूल को 10 तक किया प्रमोट
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 08:11 PM (IST)
गोहाना(सुनील जिंदल): दिल्ली जाते समय भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा के अनुरोध पर अचानक मुख्यमंत्री नायब सैनी गोहाना के दोदवा गांव में पहुंच गए। इस दौरान सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं के हित के लिए काम कर रही है। प्रत्येक वर्ग के हित के लिए नई योजनाएं बनाई गई है और उन्हें लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के गांव दोदवा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गोहाना से दिल्ली जाते समय उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के अनुरोध पर गांव के लोगों से अचानक मिलने का कार्यक्रम बनाया।
उन्होंने इस अवसर पर गांव के लोगों की मांग पर गांव के राजकीय स्कूल को मिडिल से दसवीं कक्षा तक प्रमोट करने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को अधिक से अधिक राजकीय स्कूलों में दाखिला करवाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सरकारी स्कूल से पढक़र मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं। सभी सरकारी स्कूलों में बहुत शिक्षित स्टाफ है। इन्हीं स्कूलों से पहले भी डॉक्टर और इंजीनियर बने हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के सरपंच द्वारा जितने भी एस्टीमेट भेजे गए हैं, उनका पैसा अगले दो-तीन दिन में रिलीज कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया और बुजुर्गों व महिलाओं से आशीर्वाद भी लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)