बच्चों के मुंह का निवाला कौन है निगल रहा ? सीएम फ्लाइंग ने किए ये खुलासे ? (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 09:18 PM (IST)

भिवानी(अशोक): भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और बड़े खुलासे किए। दरअसल, टीम को शिकायत मिल रही थी कि स्कूलों में जो राशन आता है उसमें माप में कमी है। सीएम फ़्लाइंग ने तुरंत मामले के बारे एक कमेटी बनाई और छापेमार करवाई ।

टीम ने कच्चे माल की मौके पर ही तुलाई करवाई तो पाया कि चावल व गेंहू के 50 किलो वाले बेग में वजन कम है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को भी जानकारी दी गई है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static