पत्नी की हत्या कर बताया एक्सीडेंट, मरवाने के लिए लाखों में हायर किया ड्राइवर... पति सहित तीन गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 03:42 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कलायत उपमंडल के मटोर गांव में 17 जनवरी को मिले महिला के शव मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महिला के पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस केस को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने 48 घंटे में सुलझा लिया है। मृतक महिला की पहचान असम निवासी 50 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा महिला का चेहरा बुरी तरह कुचला जाने और कुत्तों के नोचे जाने की वजह से शव को पहचानना मुश्किल हो गया था। वहीं मृतका के प्राइवेट पार्ट और एक टांग का मांस गायब था, जिससे हत्या की क्रूरता का पता चलता है।
असम से लाया था बहु
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि मृतका के पति ने 10 साल पहले असम की महिला से शादी की थी। वह पहले से शादीशुदा था। पति ने महिला के नाम पर 70 लाख रुपये का लोन ले रखा था। बताया जा रहा है कि पति महिला की शराब पीने की आदत से परेशान था। आपसी संबंध मे खटास आने से उसने हत्या पत्नी की हत्या कर दी।
10 लाख में हायर किया ड्राइवर
वहीं आरोपी पति इस हत्या को दुर्घटना का रूप देना चाहता था। इसलिए उसने 10 लाख रुपये में एक ड्राइवर को हायर किया। जो महिला की हत्या को एक एक्सीडेंट बता मामला सड़क हादसा दिखाना चाहता था। जिस दिन हत्या हुई, उस दिन आरोपी पति भी अन्य आरोपियों के साथ मौजूद था। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खेतों में फेंक दिया गया।
स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की कार्रवाई
इस जघन्य अपराध की जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट का गठन किया। टीम ने साक्ष्यों के आधार पर 48 घंटे के भीतर पूरे मामले को सुलझा लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)