पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी काबू
punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 04:33 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले की पर्वतीय कॉलोनी में देर रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेत कर हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक के घर के सामने ही रहता था और उसके संबंध मृतक की पत्नी से थे।प्रेमी ने पहले तो महिला के साथ मिलकर उसकी हत्या की और उसके बाद उसके शव को अपने घर के बाथरुम में ले जाकर छुपा दिया। आरोपी लाश को ठिकाना लगाने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)