शोपीस बनाने के लिए तितलियों की हत्या, 85 तितलियों के साथ बिच्छू भी किए बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 03:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अब तक लोग अपने घरों को सजाने के लिए बाजार से शोपीस लेकर आते थे, लेकिन अब लोगों ने अपने इस शोक को पूरा करने के लिए जीवों की हत्या कर उन्हें शोपीस में ही सजाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव में आया है जहां वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने वन्य जीव विभाग के साथ मिलकर गुड़गांव के पंडाला में एक दुकान पर रेड की है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

यहां से टीम ने अलग-अलग प्रजातियों की 85 तितलियों के साथ ही कुछ बिच्छू व कुछ अन्य जीव भी बरामद किए हैं। यह सभी मृत अवस्था में शोपीस में सजाए गए थे। फिलहाल अधिकारियों ने इन सभी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वह आला अधिकारियों से मामले में कार्रवाई को लेकर सलाह ले रहे हैं। यदि यह सभी प्रजातियां वाइल्ड लाइफ एक्ट के शेड्यूल-1 में आती हैं तो आरोपी दुकानदार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वाइल्ड लाइफ अधिकारी की मानें तो वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के पास तितलियों को शोपीस में सजा कर बेचे जाने की सूचना थी। इस पर टीम ने गुड़गांव वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम के साथ मिलकर पंडाला एरिया में एक दुकान पर रेड की जहां से यह सारा सामान बरामद किया है। 

 

अधिकारियों की मानें तो यह आरोपी इसे शाेपीस में सजा कर 5 से 10 हजार रुपए में बेचते थे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन्हें बेचने वाला दुकानदार कहीं बाहर गया था जहां उसने इस तरह से वन्यजीवों को शोपीस में रखकर बेचते देखा जिसके बाद उसने इसकी यहां शुरूआत की। इनकी बिक्री वह ऑनलाइन माध्यम से ही करता था। फिलहाल अधिकारियों ने दुकानदार की पूरी जानकारी अपने पास जुटाने के साथ ही यहां से बरामद तितलियों, बिच्छू और अन्य वन्य जीवों को कब्जे में लेकर लैब में भेज दिया है।

 

अब अधिकारी लैब रिपोर्ट आने व अधिकारियों के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं। आदेशों व रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल दुकानदार को विभाग ने अपनी नजरें जमा ली हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static