जिला परिषदों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे नियुक्त : खट्टर

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 12:12 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश): पढ़ी-लिखी पंचायतें देकर देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करने के बाद हरियाणा ने आज पंचायती राज संस्थानों को शक्तियां प्रदान करने की दिशा में पहल करते हुए अंतर्राज्यीय परिषद की तर्ज पर अंतर जिला परिषद का न केवल गठन किया, बल्कि उसकी पहली बैठक वीरवार को पंचकूला में आयोजित कर जन प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री सहित हरियाणा सरकार के अन्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों ने सीधा  संवाद कर उनसे ओपन हाऊस में सुझाव आमंत्रित किए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब जिला परिषदें स्वतंत्र रूप में कार्य करेंगी और उसके लिए अलग से मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट भी जिला परिषदों के अध्यक्ष तैयार करेंगे। बैठक में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मंत्री ओ.पी. धनखड़, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, लतिका शर्मा, मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी, हरियाणा स्वर्ण जयंती वित्त प्रबंधन संस्थान के निदेशक व अंतर जिला विकास परिषद के सदस्य सचिव विवेक जोशी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव  टी. वी. एस. एन. प्रसाद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार, डी.सी.पी. अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा के अलावा जिला परिषदों, नगर परिषदों, नगर पालिकाओं, नगर निगमों, पंचायत समितियों के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static