स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के प्रयासों से अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्पः बन्तों कटारिया
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 07:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बन्तो कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है कि स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के प्रयासों से अंबाला लोकसभा के तीन रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ -पंचकूला रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया है।
उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 का दिन भारतीय रेलवे के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है। जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बटन के माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया, जिस पर लगभग 25 हजार करोड़ रुपए का व्यय किया जायेगा। इनमें हरियाणा राज्य के 15 रेलवे स्टेशन और अंबाला लोकसभा के तीन रेलवे स्टेशन (जगाधरी-यमुनानगर, अंबाला शहर और कालका) और चंडीगढ़/पंचकूला रेलवे स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि अंबाला लोकसभा के सांसद रहे स्वर्गीय रतनलाल कटारिया ने इन सभी रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण को लेकर समय-समय पर संसद में आवाज उठाई है और उत्तर रेलवे की मीटिंग में भी अपने प्रस्ताव लिखकर दिए हैं तथा समय-समय पर रेलमंत्री को भी पत्राचार के माध्यम से यहां विकास के लिए बार-बार लिखा है। यही नहीं स्वर्गीय कटारिया जी ने अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का रेलवे स्टेशन बनाने और धूलकोट रेलवे स्टेशन (अंबाला शहर) के पुनर्निर्माण और उसका नाम गीता नगरी किए जाने का मुद्दा भी संसद में उठाया है।
बन्तो कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक राजनीति की ओर बढ़ रही है तथा सेवा और गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है। रेलवे स्टेशनों पर सबसे अधिक कष्ट गरीब व्यक्ति को ही उठाना पड़ता है, उसके लिए सुविधाओं का विस्तार बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री जी सबका साथ सबका विकास की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने केवल भाजपा शासित राज्यों के विकास के बारे में ना सोचकर, अपितु देश के समस्त राज्यों के छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों के विकास की नींव रखी है।
बन्तो कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हरियाणा की डबल इंजन की सरकार अंतोदय के लिए लगातार काम कर रही है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी नीतियों के साथ राज्य में विकास का नया अध्याय लिख रही है और सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ आगे बढ़ रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)