तीसरी आंख की मदद से शहर पर रखी जाएगी नजर, पुलिस मोबाईल देख पाएगी लोकेशन

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 09:52 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): अपराध और चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए भिवानी की संस्थाएं पुलिस के सहयोग के लिए आगे आई हैं। अंचल मल्टी सपेशिलिटी अस्पताल के संचालक डॉक्टर व एक व्यापारी ने मिलकर दिनोद गेट पर दो पी.टी.जेड कैमरे लगाए हैं। खास बात ये है कि ये कैमरे हाईक्वालिटी है ये कैमरे नेट से क्नेक्ट होंगे जिसकी मदद से पुलिस किसी भी समय अपने मोबाइल पर इन कैमरों में कैद गतिविधि को बङी आसानी से देख पाएगी।

PunjabKesari

डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि दिनोद गेट रोङ शहर का मुख्य मार्ग है जहां से दिल्ली व राजस्थान आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसे में इस चौक पर हमने 40-40 हजार रुपये की किमत के पीटीजेड कैमरे लगाए हैं। उन्होंने बताया कि हाइक्वालिटी के इन कैमरों में रंगीन वीडियो बनती है और करीब एक किलोमिटर तक की वीडियो कैद होती है। उन्होंने बताया कि ये कैमरे नेट से क्नैक्ट होंगें और इनके पासवर्ड पुलिस के पास होंगें। उन्होने बताया कि पुलिस कहीं भी बैठ कर अपने मोबाइल से इन कैमरों में कैद गतिविधि को देख पाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static