महिला ने पति व ससुराल वालों पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना में एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करके घर से बाहर निकालने व जान से मारने की धमकी देता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला लीना ने बताया कि उसका पति संजय (निवासी गांव कहाड़ी, झज्जर) उसे अपने साथ 12 अप्रैल 2024 में गुड़गांव के सेक्टर-82 में लाया था। उसका पति संजय उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने बताया कि उस पर लांछन लगाकर घर से निकालने की भी देता है। 22 मार्च को भी पीड़िता लीना के साथ उसके पति संजय ने मारपीट की थी। महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि मुझे व मेरे परिवार को मेरे पति व ससुराल पक्ष से खतरा है। दंपति के दो बच्चे हैं। महिला पहले भी अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी है।
जांच अधिकारी सीमा रानी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पति-पत्नी को बुलाकर बातचीत की जाएगी और दोनों को समझाकर सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा।