हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बिछाया था जाल
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 06:06 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी में हनीट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने वाली महिला को पुलिस ने ट्रैप लगाकर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला अब तक युवक को झूठे केस में फंसाने के नाम पर 3 लाख रुपए हड़प चुकी थी। इसके बावजूद दोबारा से वह 3 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित करके महिला को काबू किया है।
मामले रेवाड़ी के मयूर विहार निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी करीब 3 साल पहले पपीता नाम की लड़की से मुलाकात हुई थी। उसने उसे कमरा किराए पर दिलाया था। इसके बाद उसका पपीता के पास आना-जाना हो गया। बाद में पपीता के पास एक और युवती भी आकर रहने लगी। जिसका नाम ऊषा है, उसने भी जरूरत के समय उसकी काफी मदद की।
करीब एक-डेढ़ साल पहले ऊषा रेवाड़ी से दिल्ली जाकर रहने लगी। वहीं पपीता ने ब्यूटी पार्लर की दुकान कर ली। कुछ दिन बाद सुनील कुमार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 3.50 लाख रुपये ले लिए। उसके बाद दोबारा से 3 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार की। सुनील से मांगे गए साढ़े 3 लाख रुपए को 500-500 रुपए की 7 गड्डियां ली। जो पीड़ित सुनील को दिए और उनके नंबर नोट कर लिए। साथ ही सुनील से कहा कि वह ऊषा को रुपए देकर SHO के फोन पर मिस कॉल करे। इसके बाद पीड़ित सुनील महेंद्रगढ़ रोड पर रेलवे पुल पर ऊषा का इंतजार करने लगा। वहीं पुलिस टीम पीछे तैयार थी।
कुछ देर में एक महिला सुनील की गाड़ी के पास आई और गाड़ी में बैठ गई । इसी दौरान सुनील ने SHO के फोन पर मिस कॉल दे दी। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर महिला को काबू किया। आरोपी की पहचान रेवाड़ी निवासी ऊषा के रूप में हुई है। उससे साढ़े 3 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)