लाॅकडाउन: बिना किसी कारण के अपनी बच्ची को बाहर घुमा रही थी महिला, RWA ने काटा चालान

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 03:55 PM (IST)

 

गुरुग्राम(माेहित): गुरुग्राम में एक महिला काे अपने घर से बिना वजह बाहर निकलना महंगा पड़ गया। सिटी के पॉश इलाके सेक्टर 56 के केंद्रीय विहार सोसाइटी में लॉकडाउन नियमों की पालना न करने के चलते आरडब्ल्यूए ने 500 रुपये का चालान काट महिला के हाथ में थमा दिया।

दरअसल, महिला बिना किसी कारण के अपनी बच्ची को घुमा रही थी। बता दें कि केंद्रीय विहार सोसाइटी गुरुग्राम की सबसे बड़ी सोसाइटियों में शुमार है और यहां तकरीबन 8 से 9 हज़ार लोग रहते हैं।

इस बारे में केंद्रीय विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान अभय राज ने कहा कि कोरोना को हराना है तो हमें Stay At Home नियम की पालना करनी ही होगी और इसी को लेकर ज्यादातर शिकायतें मिलने लगी थी। आरडब्ल्यूए ने इस पर एक आदेश जारी किया था कि जो भी बिना वजह घर से बाहर निकले उसका चालान किया जाए। इसी के चलते महिला का चालान काटा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static