मोबाइल ऐप पर लोन के नाम पर युवती को लगाई 1.38 लाख की चपत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 06:29 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए लोन लेने के नाम पर युवकी को 1.38 लाख रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
सेक्टर-38 में रहने वाली शिल्पा डोगरा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए दो लाख रुपये लोन लेने के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद उन्हें जतिन नामक युवक के नाम से एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया। युवक ने फोन कर उनसे प्रोसेसिंग फीस के रूप में रुपये मांगे। जिसको देने के बाद युवक ने उससे कई बार में अलग-अलग बहाने से उनसे करीब 1.38 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। यह रुपए देने के बाद भी उन्हें २ लाख रुपए का लोन नहीं मिला तो उन्हें अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ।