युवक द्वारा ब्लैकमेल करने से परेशान होकर विवाहिता ने की खुदकुशी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 07:48 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): शिवाजी नगर में युवक द्वारा ब्लैकमेल करने पर विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। जबकि कमरे से शराब की बोतल और सिगरेट बरामद की है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवक पर केस दर्ज कर लिया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में ओम नगर निवासी कमल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी अनुराधा की शादी संतोष साहनी से की थी। अनुराधा परिवार सहित शांतिनगर में रहती थी उनका दामाद मानेसर स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता है। आरोप है कि संतोष के डयूटी जाने के बाद किरण पाल घर पर आता था। इसको लेकर बेटी के ससुराल वालों ने विरोध करते हुए उसे घर पर आने से मना किया था। इसके बाद बावजूद उसने घर पर आना बंद किया।

 

कमल सिंह ने आरोप लगाया कि बुधवार रात को अनुराधा के पास किरण पाल ने फोन किया था। फोन पर उसने अनुराधा को इतना परेशान कर दिया कि उसने मजबूर होकर वीरवार को उसने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से शराब की बोतल और सिगरेट बरामद की है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static