डिलीवरी के एक महीने बाद महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:47 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के नूरवाला स्थित मोती राम कॉलोनी में करीब 31 वर्षीय महिला की डिलीवरी के एक महीना बाद मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर इलाज न करवाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई प्रवीण ने बताया कि उसकी बहन निशा की शादी करीब 14 साल पहले सुरेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति उसकी बहन को परेशान करने लगा था। अब तो हमसे उसके ससुराल वाले न बात कर रहे थे और न ही जाना था। 

PunjabKesari

बच्चा होने की नहीं दी जानकारी

प्रवीण ने बताया कि उसकी बहन को कुछ दिन पहले बेटा हुआ था। जिसकी जानकारी हमें नहीं दी गई। बीते बुधवार को पता चला कि उसकी बहन की तबीयत खराब है। प्रवीण ने बताया कि उसकी मां बहन को घर ले आई। फिर ससुराल वाले निशा को वापिस हॉस्पिटल में दिखाने की बात कहकर वापिस ले गए। अचानक उन्होनें फोन बताया कि निशा की मौत हो चुकी है। मृतक के भाई का आरोप है कि उसके जीजा का किसी ओर महिला से संबंध है। जिस वजह से उनको हत्या का शक है।

PunjabKesari

पुलिस को बुलाया मौके पर

प्रवीण ने बताया कि बहन का इलाज सही समय पर नहीं करवाया गाया जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी जीजा बहन से मारपीट भी करता था। प्रवीण के मौत के बाद परिजनों ने मौक पर पहुंचकर पुलिस को बुलाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static