टिकरी बॉर्डर पर महिला की कोरोना से मौत, धारा 144 के बावजूद निकाली शव यात्रा

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 12:12 PM (IST)

बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ टिकरी बॉर्डर पर किसानों के महिला जत्थे में रह रही बंगाल की नमिता घोष (25) का शुक्रवार सुबह कोरोना से निजी अस्पताल में निधन हो गया। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना ही सैकड़ों किसानों के बीच शव को खुले वाहन में रखवा दिया। बता दें कि महिला नमिता घोष 11 अप्रैल को टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में भाग लेने आई थी। कुछ दिनों से उसे खांसी व तेज बुखार था। लेकिन वह केमिस्ट से दवा रही थी।

किसान नारेबाजी करते हुए शव को रामबाग श्मशान घाट पहुंचे। धारा 144 के बावजूद किसान जत्थे ने शहर के बीच से शवयात्रा निकाली, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बहादुरगढ़ के एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि शाम को इसकी सूचना मिलने पर सिटी एसएचओ को जांच के लिए कहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static