पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 08:45 PM (IST)

पटौदी, (ब्यूरो): हेलीमंडी स्थित जयदेव कालोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत पर उनके जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक के चार बच्चे हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
हत्यारोपी अकसर मृतका के साथ मारपीट करता था, मृतक झाड़ू पोछा का काम करती थी। पुलिस में दी अपनी शिकायत में बबली पत्नी नाथू लाल निवासी मोहल्ला खेड़ा बलाई कार्ट शाहाबाद देहात जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का कहना है कि उसकी छोटी बहन धन देवी की शादी 10 साल पहले सुभाष निवासी खुदागंज थाना शाहगन पुर तहसील तिलहर जिला शाहगन पुर उत्तर प्रदेश से हुई थी जिसके दो लडक़ी व दो लडक़े हैं।
हम दोनों बहन हेलीमंडी की जयदेव कालोनी पार्ट 2 में ज्ञानचंद के मकान में किराए पर रहते हैं। उसका पति सुभाष धन देवी पर शक करता था और बात-बात पर मार पिटाई करता था। शुक्रवार की शाम को मेरी बहन के साथ मारपीट की थी तो हमने सुभाष को समझाया कि हर रोज मार पिटाई नहीं करनी चाहिए वह अपनी गलती मानकर अपने बाल बच्चों सहित सो गया। रात साढ़े 12 बजे मुझे बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी मैं व मेरा पति नाथूलाल उठकर मेरी बहन के कमरे पर गए।
पड़ोसी सब सो रहे थे तो मैंने देखा कि मेरी बहन धन देवी नीचे दरी पर पड़ी हुई थी सुभाष ने मेरी बहन धन देवी के गले में चुन्नी डाल रखी थी और गला दबा दिया था। वह हमें देखकर एकदम कमरे से भाग गया मैंने अपनी बहन धन देवी को हिला कर देखा तो वह कुछ नहीं बोली और उसके गले पर दाहिनी तरफ नीला निशान दिखाई दे रहा था। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।