महिला ने दुकान से चुराया Iphone और पावर बैंक, बेटे को शॉप में दिलाने आई थी मोबाइल, शॉल में छिपाए

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 12:55 PM (IST)

अंबाला(अमन ): हरियाणा के अंबाला में बेटे को मोबाइल दिलाने आई महिला ने दुकान से Iphone-11, 15 प्लस और पावर बैंक चुरा लिया। ऐन मौके पर मोबाइल की गिनती करने पर मोबाइल कम मिले,जिसके बाद दुकानदार ने महिला पर शक जताया तो दोनों मोबाइल व पावर बैंक बरामद हुए।  पंजोखरा थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अंबाला सिटी के आशा गार्डन निवासी बलवान सिंह ने बताया कि उसकी सिरोही मोबाइल वर्ल्ड नाम से मोबाइल शॉप है। बुधवार की शाम को गुरु नानकपुरा काकरू (अंबाला) की एक महिला अपने बेटे के साथ मोबाइल लेने के लिए शॉप पर आई थी। उन्होंने मां-बेटा को तरह-तरह से मोबाइल दिखाए। कुछ समय बाद उन्हें देखा कि एप्पल का एक मोबाइल कम है।

शॉल में छुपा लिए थे फ़ोन और पावर बैंक
दुकानदार ने बताया कि महिला ने काउंटर से एक आइफोन चोरी करके अपनी शॉल में छुपा लिया था। उसके बाद दूसरा आईफोन और पावर बैंक चोरी किया। थोड़ा शक होने पर महिला से एक मोबाइल बरामद किया। इसके बाद महिला बाथरूम के बहाने टॉयलेट चली गई।पकड़े जाने पर महिला बिलखते हुए माफी मांगने लगी। दुकानदार ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पंजोखरा थाने की पुलिस ने चोरी किए हुए मोबाइल और पावर बैंक अपने कब्जे में लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static