कुक को काम नहीं दिया तो बोला- गैंग संग आउंगा और तुम्हे अगवा कर जान से मार दूंगा

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:54 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): एजेंसी से कुक बुलवाना एक महिला को भारी पड़ गया। ट्रायल तौर पर आए कुक को काम देने से मना करने पर उसने न केवल महिला व उसके परिवार को 11 घंटे तक हरास किया बल्कि महिला को यह तक धमकी भी दे डाली कि वह अपने गैंग संग आएगा और उसे अगवा कर जान से मार देगा। आरोपी ने महिला को न केवल उसके मोबाइल पर बल्कि सोशल मीडिया यहां तक कि पेमेंट यूपीआई पर भी मैसेज भेजकर आपत्तिजनक बातें कही। पीड़िता ने इसकी शिकायत डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह ग्वाल पहाड़ी की एक सोसाइटी में रहती हैं। उन्होंने मैडली नामक एक एजेंसी से कुक और नौकरानी को हायर करने की रिक्वेस्ट भेजी थी। नौकर और कुक को भेजे जाने से पहले एजेंसी को उसकी वैरिफिकेशन कराने के लिए भी कहा था। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को जब उन्हें विजय नामक कुक को ट्रायल के तौर पर भेजा गया तो उन्होंने उसके कार्य को देखकर काम पर रखने से इंकार कर दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि एजेंसी द्वारा भेजे गए कुक की कोई भी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुई थी।

 

आरोप है कि विजय को इंकार करने के बाद उसने हरास करना शुरू कर दिया। लगातार 11 घंटे तक आरोपी ने उन्हें फाेन पर, सोशल मीडिया पर तथा यूपीआई के माध्यम से मैसेज कर धमकी देनी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी ने उन्हें यहां तक धमकी दी कि जब वह अपनी मर्सडीज में जाएंगी तो वह अपने गैंग के साथ उनका पीछा करेगा और उन्हें अगवा करने के साथ ही जान से मार देगा। आरोप है कि उसने फोन पर धमकी देने के साथ ही उनसे अभद्र व्यवहार भी किया। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय सहिता की धारा 351(3), 79 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static