महिला ने छेड़छाड़ व मारपीट की धमकियों के डर से उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 10:17 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के गांव में महिला ने छेड़छाड़-मारपीट की धमकियों से डरकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी शिकायत मृतका के पति ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
मृतका के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 28 अक्टूबर को उसकी पत्नी कूड़ा डालने जा रही थी। रास्ते में रविंद्र उर्फ काला ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। यह बात महिला ने घर आकर अपने पति को बताई। जिसके बाद पति-पत्नी आरोपी के घर इस बात की शिकायत करने पहुंचे। जहां रविंद्र उर्फ काला की पत्नी मौजूद थी। उसे कहने के बाद वह दोनों वहां से चले गए। कुछ देर बाद रविंद्र उर्फ काला व उसकी पत्नी उनके घर गए। वहां जाने के बाद उन पर दंपति ने हमला कर दिया। उनसे मारपीट करने के बाद आरोपी रविंद्र ने महिला को कहा कि वह आज तो बच गई है नहीं तो वह उसे जान से मार देंगे। इसी डर की वजह महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)