Nuh में महिला लापता, फोन भी आ रहा बंद, देर रात पुलिस को दी थी रेप की सूचना, पिता बोले- किसी ने रास्ते से उठाया

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 03:36 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह शहर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। महिला ने बीती रात करीब 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर उसके साथ दुष्कर्म होने की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर डायल-112 टीम और नूंह शहर थाना प्रभारी महिला के घर पहुंचे और उसके बयान दर्ज किए। पुलिस ने महिला को थाने आकर लिखित शिकायत देने को कहा, लेकिन वह सुबह थाने नहीं पहुंची। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जानकारी मिलने पर महिला के परिजन और गांव के कई मौजिज लोग नूंह शहर थाने पहुंचे और महिला का इंतजार करते रहे, लेकिन वह शिकायत दर्ज कराने नहीं आई। इसके बाद परिजन काफी चिंतित हो गए। परिजनों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे पीड़िता और उसके पति से फोन पर बात हुई थी। महिला ने कहा था कि वह बच्चों को छोड़कर जल्द थाने पहुंचेगी, लेकिन कुछ देर बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और वह थाने नहीं पहुंची। पीड़िता के पिता ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को शिकायत दर्ज कराने से पहले ही किसी ने रास्ते से उठा लिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला के साथ किसने और क्या किया। परिवार ने पुलिस से महिला को जल्द तलाशने की मांग की है।

नूंह शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस रात करीब 2 बजे सूचना मिलने पर महिला के पास पहुंची थी और उसके बयान दर्ज किए गए थे। महिला ने सुबह थाने आने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं आई। कई बार फोन करने के बावजूद उसका मोबाइल बंद आ रहा है। फिलहाल परिजनों की ओर से भी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static