Haryana Crime: पानीपत में महिला की बेरहमी से हत्या, खेतों में अर्धनग्न हालत में मिला शव
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 04:08 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र में महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गांव भाऊपुर के खेतों में महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। सिर व चेहरे पर ईंटे मारकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौे पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि शव के पास खून से सनी ईंटें भी बरामद हुई हैं। घटनास्थल को देखकर प्रतीत होता है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर नहीं, बल्कि खेतों में ही की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है। महिला की पहचान के लिए आस-पास के क्षेत्र में पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)