स्ट्रॉम वाटर लाइन पूरा होने से अम्बाला छावनी क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी हो जाएगी सुगम व सुचारू

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 11:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में स्ट्रॉम वाटर लाइन बिछाने का कार्य जारी है, जिस पर करीब 23 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च होगी और इस कार्य को इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

विज ने कहा कि जहां पूरे प्रदेश में विकास कार्यों पर तेजी से काम किया जा रहा है वहीं छावनी क्षेत्र में भी विकास के कार्य पूरे जोरों पर हैं। बारिश के पानी की सुचारू रूप से निकासी के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट को कार्यरूप दिया जा रहा है। स्ट्रॉम वाटर लाइन नामक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से छावनी में पानी की निकासी की कोई समस्या नहीं रहेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि फरवरी 2021 से यह काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत चार किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में आरसीसी की पाईप डाली जा चुकी है। अन्य विकास कार्यों को लेकर भी समय-समय पर समीक्षा की जाती है। शहीद स्मारक, आर्यभट्ट साईंस सेंटर, लघु सचिवालय, मल्टी स्टोरी पार्किंग, अम्बाला छावनी से साहा तक सड़क निर्माण कार्य, शास्त्री कालोनी से बरसाती पानी की निकासी हेतू बब्याल ड्रेन में डालने के कार्य इत्यादि प्रगति पर हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static