नहाते समय पैर फिसलने से नहर में डूबा मजदूर, तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 10:37 AM (IST)

गोहाना(सुनिल जिंदल): गोहाना खरखौदा रोड पर जेएलएन नहर पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां काम करने आए एक मजदूर का पैर फिसलने से वह नहर में बह गया। वहां आस-पास में काम कर रहे लोगों ने नहर में बहे मजदूर को बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से उसका पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही गोहाना सदर थाना पुलिस अौर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों अौर किस्ती की मदद से मजदूर की तलाश शुरू कर दी।
PunjabKesari
मजदूर जसवंत (45) घरोंडा का रहने वाला था।वह  गोहाना खरखौदा रोड पर टूटे हुए जेएलएन नहर पर पुल का निर्माण के लिए पिछले तीन महीने से यहां आया हुआ था। 
PunjabKesari
जांच अधिकारी कृष्ण ने बताया कि दिन में अधिक गर्मी होने के कारण वह नहाने के लिए पास की नहर के पानी में उतर गया। पानी का बहाव बहुत तेज था उसका पैर फिसल गया और बहाव के साथ बह गया। गोताखोरो व किस्ती की मदद से मजदूर जसवंत की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static