42 देशों की विश्व सुंदरियों ने की लोगों से वोट डालने की अपील

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 04:27 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़): हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 12 मई को वोट डाले जायेंगे। जिसके चुनाव आयोग के साथ जिला प्रशासन लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए अनेकों को जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सामाजिक दायित्व के तहत 42 देशों की विश्व सुंदरियों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें शहर के राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं के साथ 42 देशों की सुपरमॉडलस ने शहर की सड़कों पर उतरकर लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया।

PunjabKesari, Loksabha, Election, Bjp, Congress

मिस यूएसए जेनिस ने कहा कि वोट डालना हमारा हक और हमारा फर्ज भी है क्योंकि एक वोट के जरिये हम न केवल देष का भविष्य तय करते हैं। बल्कि अपनी आने वाली पीढि़यों के भविष्य का चयन भी वोट से ही करते हैं। 42 देशों की सुपरमॉडल दिल्ली में मिस सुपरमॉडल वर्ल्डवाईड 2019 में भाग लेने के लिए आई हैं। राजकीय स्कूल की प्रिंसीपल तारा और छात्राओं ने कहा कि वोट डालना हमारा अधिकार है और इस अधिकार का इस्तेमाल हमें जरूर करना चाहिये। छात्रायें तो सुपरमॉडलस से मिलकर बेहद उत्साहित भी नजर आई। छात्राओं ने कहा कि सुपरमॉडलस से मिलकर उन्हे भी उनके जैसा बनने की सोच बनी और जोश का संचार भी हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static