Wrestling: अमन सहरावत का कमाल, जागरेब ओपन कुश्ती में भारत को दिलाया गोल्ड

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 02:43 PM (IST)

जागरेब:  मौजूदा एशियाई चैंपियन अमन सहरावत ने जागरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों के 57 किग्रा में चीन के ज़ो वानहाओ को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पिछले साल कांस्य पदक जीतने वाले सहरावत ने बुधवार रात रैंकिंग सीरीज़ के 2024 संस्करण में पहला पदक जीतने के लिए वानहाओ को तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर हराया।

अपने स्वर्ण पदक की राह में, सहरावत ने क्वार्टर फाइनल में यूएसए के ज़ेन रिचर्ड्स को समान अंतर से हराने के बाद सेमीफाइनल में जॉर्जिया के रॉबर्टी डिंगशविली को 11-0 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में तुर्की के मुहम्मत करावुस पर 15-4 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

दो पहलवान पदक जीतने में  रहे असफल
ओलंपियन दीपक पुनिया (86 किग्रा) और यश (74 किग्रा), उस दिन प्रतिस्पर्धा करने वाले अन्य दो पहलवान पदक जीतने में असफल रहे। पुनिया को क्वालिफिकेशन राउंड में कजाकिस्तान के अजामत दौलेटबेकोव से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, डौलेटबेकोव फाइनल में पहुंच गए और रेपेचेज के माध्यम से भारत को कांस्य पदक का मौका दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static