ठगी के आरोपों से परेशान इंटरनेशनल रेसलर ने काटी हाथ की नस, कहा- तिहाड़ के जेलर से नहीं की ठगी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 01:15 PM (IST)

हिसारः जिले के एक बड़ी खबर आ रही है। जहां अंतरराष्ट्रीय रेसलर ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार रेसलर रौनक गुलिया व उनके पति अंकित गुलिया के खिलाफ दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। इससे परेशान होकर रौनक गुलिया ने जिले में स्थित अपने घर पर मंगलवार को नस काट कर अपनी जान लेने की कोशिश की। इससे पूर्व रौनक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है। हालांकि इंस्टाग्राम वीडियो रेसलर गुलिया के कोच ने देख लिया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं हिसार पुलिस ने रौनक गुलिया का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में रौनक कहती हैं कि यह मेरी लास्ट वीडियो है। उसके खिलाफ एक न्यूज चल रही है। जेलर मेरे नाम से वायरल कर रहा है कि 51 लाख रुपए ठग लिए। जबकि उस तारीख को मैं भारत में थी ही नहीं। वहीं उन्हों बताया कि जिस कंपनी का नाम लिया जा रहा है व साल भर पहले बंद हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फरार नहीं हूं। मैं तो ट्रायल दे रही हूं। रौनक कहना है कि यदि मेरे खिलाफ कोई सुबूत हैं तो मुझे गिरफ्तार कर लो। रौनक ने बताया कि अंकित( जो रौनक का पति है) के साथ उसका सट्टेबाजी और शराब का काम था। लेकिन मैंने कुछ नहीं किया है। अब बर्दाश्त से बाहर है। इसके साथ ही रौनक ने जेलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस आदमी ने मेरा नाम दिया। यह ऊंचे पद पर है, उसकी सुनी जाएगी। इसे खुद को सच्चाई पता है। मैं ठग होती तो पहलवानी करती क्या। तिहाड़ जेल के जेलर हो तो आप कुछ भी बोल देंगे।
रौनक ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 2016 में उसकी और अंकित की लव मैरिज शादी हुई थी। इस शादी से उसका कोई बच्चा नहीं है। जेलर दीपक से मुम्बई में एक शो के दौरान उसकी मुलाकात हुई थी। वहीं से उसकी और दीपक की जान पहचान है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)