गोल्ड मेडल जीतने के बाद घर लौटी पहलवान साक्षी मलिक, बोली- ओलंपिक में सोना जीतने पर है नजर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 03:55 PM (IST)

रोहतक(दीपक): कॉमनवेल्थ गेम में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक का रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने साक्षी को फूल मालाएं पहनाकर देश के लिए गोल्ड जीतने पर उनका आधार जताया। साक्षी मलिक ने कहा कि उनकी सफलता में उनकी मेहनत से साथ ही उनके परिवार का भी काफी सहयोग है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहलवान पति से भी काफी कुछ सीखने को मिला है। साक्षी मलिक ने कहा अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।

 

PunjabKesari

 

समय बर्बाद किए बिना ओलंपिक की तैयारियों में जुटेंगी साक्षी

 

घर वापसी के बाद साक्षी मलिक ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड जीतने के बाद वे अब तक का सारा संघर्ष भूल गई हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जीत के बाद जब भारत का राष्ट्रीय गान चलाया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मलिक ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।

 

PunjabKesari

 

साक्षी मलिक ने कहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक लेने के बाद उसमें ऊर्जा का संचार हुआ है। इसलिए वे बिना समय बर्बाद किए आज से ही ओलंपिक की तैयारियां शुरू कर देंगी।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static